मेरठ। सीसीएसयू ने कालेजों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। अब सीसीएसयू से संबद्व कालेजों में 26 दिसंबर से पांच जनवरी तक अवकाश घाेषित किया गया है। सीसीएसयू प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस अवधि में विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम पर ही संपंन होंगी। शीतकालीन अवकाश के दौरान समस्त पाठ्यक्रम को पूरा कराने की जिम्मेदारी प्राचार्य और विभागाध्यक्षाें पर होगी।
कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के निर्देश पर यह आदेश जारी किया गया है। विश्वविद्यालय ने पहले 26 दिसंबर से लेकर आगामी एक जनवरी तक परिसर, कालेजों एवं संस्थानों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। अब आगामी 26 दिसंबर से लेकर पांच जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
इस अवधि के मध्य जो शिक्षक परीक्षा के दौरान ड्यूटी करेंगे। उनकी ड्यूटी के बदले प्रतिकर अवकाश पूर्व की भांति देय गया। उसे प्राचार्य स्तर पर समायोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संबंधित प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष की यह भी जिम्मेदारी होगी कि वे अपने संस्थान में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों को स्वयं के स्तर से पूरा कराना सुनिश्चित करेंगे।