देवबंद। बीते दो सप्ताह पूर्व एलएलबी के छात्र पर हमला करने के मामले में पुलिस ने आज दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि पांच आरोपी अभी पुलिस गिरफ्तार से बाहर हैं।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों ने रंजिश के चलते छात्र पर हमला करना स्वीकार किया है।
बता दे कि कुलसत गांव निवासी आदेश पर दो फरवरी को बाइक सवार युवकों ने उस समय हमला कर दिया था। जब वह न्यायालय परिसर जा रहा था। हमले में आदेश गंभीर रुप से घायल हो गया था।
जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। पुलिस ने मामले में छात्र के चाचा प्रताप सिंह की तहरीर पर सात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
देवबंद की रेलवे रोड पुलिस चौकी के प्रभारी विपिन त्यागी ने बताया की इस मामले में कुलसत गांव निवासी आशु पुत्र ब्रजमोहन और कासिमपुरा गांव निवासी उसके दोस्त आशु कुमार को देवीकुंड के समीप से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है। पूछताछ में आशु ने रंजिश के चलते हमला करना स्वीकार किया है। विपिन त्यागी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया है।
शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।