सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना जनकपुरी पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों सागर पुत्र सुरेशपाल निवासी गांव उमरीकलां, थाना रामपुर मनिहारान और अर्जुन पुत्र शिवराज निवासी गांव भावकलां थाना रामपुर मनिहारान को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से पांच सितंबर को ग्राहक सेवा केंद्र से लूटी गई रकम 12 हजार रूपए बरामद किए हैं।
पुलिस ने उनके कब्जे से बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल भी बरामद की है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पुलिस लूट की इस वारदात में शामिल एक अन्य अभियुक्त गौरव कुमार पुत्र बसंत कुमार निवासी गांव तीगरी थाना नकु़ड़ को गिरफ्तार जेल भेज चुकी है।
एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक ने बताया कि इन तीनों बदमाशों ने 11 सितंबर को अनुपम शर्मा पुत्र बंशीधर निवासी दयाल कालोनी थाना सदर बाजार के ग्राहक सेवा केंद्र से तमंचे की नोंक पर हजारों की नकदी लूट ली थी। घटना के दौरान छीना झपटी में अभियुक्तों का तमंचा मौके पर ही गिर गया था। गिरफ्तार किए गए बदमाशों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।