Monday, April 14, 2025

गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता में हो सुधार, सार्वजनिक स्थलों पर नगर निगम ने कराया पानी का छिड़काव

गाजियाबाद। नगर निगम जलकल विभाग द्वारा नियमित पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। सार्वजनिक स्थल, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, धार्मिक स्थल, बस अड्डे, व अन्य स्थानों पर जहां आवागमन अधिक बना रहता है। पानी का छिड़काव कराया जा रहा है, बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए गाजियाबाद नगर निगम निरंतर प्रयासरत है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के द्वारा निगम अधिकारियों को चल रही कार्यवाही की मॉनिटरिंग बढ़ाने के लिए भी आदेश दिए हैं जिसके क्रम में जलकल विभाग की टीम हो रहे पानी के छिड़काव के लिए ग्राउंड लेवल पर जाकर कार्य कर रही है l

यूपी की बिजली निजी हाथों में देने की तैयारी, भाकियू करेगी विरोध- राकेश टिकैत

वायु प्रदूषण को काम करने के लिए रूट निर्धारित करते हुए पानी का छिड़काव कराया जा रहा है वॉटर स्प्रिंकलर मुख्य मार्गो को कवर कर रहे हैं वहीं सार्वजनिक स्थलों को कवर करते हुए सीवर जेट्टिंग मशीन, तथा पानी के टैंकरों के माध्यम से तेजी से कार्यवाही कराई जा रही है लगभग 25 टैंकरों के माध्यम से तथा पांच अन्य मशीनों के माध्यम से पानी का छिड़काव कराया जा रहा है l

मुजफ्फरनगर में शादी समारोह के दौरान दुल्हन पर हमले में आरोपी गिरफ्तार, बारात बिना दुल्हन वापस लौटी !

हवा में शुद्धता लाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम जन सहयोग के लिए भी अपील कर रहा है नगर आयुक्त द्वारा भी शहर वासियों से अपने घरों के आसपास प्रतिष्ठानों के आसपास पानी के छिड़काव की अपील की जा रही है, क्षेत्रीय पार्षदों का भी निगम को सहयोग मिल रहा है जो की सराहनीय है, पानी के छिड़काव से क्षेत्र वासियों को भी राहत मिल रही है आवश्यकता अनुसार पानी का छिड़काव कराया जा रहा है जिसमें ऐतिहासिक मूर्तियां मुख्य द्वारों तथा मुख्य चौराहा पर धुलाई का कार्य भी किया जा रहा है l

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में पिटबुल ने 12 साल के मासूम पर किया खतरनाक हमला, प्राइवेट पार्ट पर भी काटा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय