मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाईन पुलिस ने लोकसभा चुनाव-2०24 से पहले 58.32 लाख रुपये का संदिग्ध कैश जब्त किया है। पुलिस ने संदिग्ध हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव-2०24 के दृष्टिगत जनपद में अवैध नकदी प्रवाह रोकने व मतदाताओं को प्रलोभन देने लिए की जाने वाली गतिविधियों की रोकथाम के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन उमेश रौरिया के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन से 3 व्यक्तियों के कब्जे से 58.32 लाख रुपये संदिग्ध कैश बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि आज थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान 3 व्यक्तियों हिमांशु पुत्र काशीराम ओझा निवासी पटटावास थाना नफासर जिला बिकानेर राजस्थान हाल निवासी किराये का मकान गली-9 गांधी कालोनी थाना नई मण्डी, वेरूदान पुत्र अशोक निवासी गली न-5 शेरूणा जिला बिकानेर राजस्थान हाल निवासी किराये का मकान गली न-9 गांधी कॉलोनी थाना नई मण्डी, कुलदीप पुत्र पवन निवासी गली न-5 शेरूणा जिला बिकानेर राजस्थान हाल निवासी किराये का मकान गली न-9 गांधी कॉलोनी थाना नई मण्डी व उनके सामान की चेकिंग के दौरान 2 बैग से करीब 58.32 लाख रुपये संदिग्ध कैश बरामद किया गया।
कैश की बरामदगी के सम्बन्ध में सूचना से तत्काल आयकर विभाग, बैंक व उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। आयकर विभाग की टीम द्वारा उक्त तीनों लोगों से पूछताछ की।