Wednesday, April 23, 2025

नोएडा में त्योहारों में शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : पुलिस कमिश्नर

नोएडा। नोएडा पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने आगामी त्योहारों में शांति व्यवस्था व आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर-108 के ऑडिटोरियम में सभी धर्मों के गुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग की है। मीटिंग में पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी धर्म गुरुओं/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ संवाद करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने, अपने-अपने धर्म के लोगों के साथ गोष्ठी कर उनको आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए बताया गया।

प्रमुख धार्मिक स्थलों के आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगवाने, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने, साथ ही यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाने का प्रयास करता है, तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को देने के लिए निर्देश दिया गया है।

पुलिस कमिश्नर द्वारा बताया गया कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी, धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।

[irp cats=”24”]

पुलिस कमिश्नर द्वारा धार्मिक गुरुओं/संभ्रांत व्यक्तियों से संवाद के दौरान उनसे उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा गया एवं बताया गया कि कोई भी परेशानी होने पर तुरंत संबंधित पुलिस अधिकारीगण व अपने नजदीकी थाने पर सूचना दें, जिससे तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी पुलिस अधिकारीगण को धार्मिक गुरुओं/संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर अपने अपने संपर्क नंबर साझा करने, अन्य विभाग के अधिकारीगण के साथ मीटिंग करके त्यौहारों से पूर्व ही सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने, होलिका दहन के स्थानों का निरीक्षण कर वहां से बिजली के तार हटवाने व अन्य सावधानियां बरतने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी धार्मिक गुरुओं/संभ्रांत व्यक्तियों से सुझाव भी मांगे गए एवं संबंधित अधिकारीगण को उनका सहयोग प्राप्त करते रहने हेतु निर्देशित किया गया जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे और सभी लोग अपने-अपने त्योहार शांति पूर्व ढंग से मना सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय