अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। ऐसे में अक्षय को नए साल की अपनी पहली रिलीज ‘सेल्फी’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दर्शकों ने फिल्म से मुंह मोड़ लिया है। अक्षय की फिल्म ‘सेल्फी’ ने पांच दिनों में बेहद कम कमाई की है।
बताया जाता है कि इस फिल्म को बनाने में 150 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। लेकिन कमाई वैसी होती नजर नहीं आ रही है। फिल्म ने पांच दिनों में बॉक्स ऑफिस पर केवल 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया।
एक बड़े स्टार की फिल्म को इतना कम रिस्पॉन्स मिलना हैरानी की बात है। ‘सेल्फी’ ने रिलीज के पहले दिन 2.55 करोड़ बटोरे। दूसरे दिन 3.80 करोड़ और तीसरे दिन 3.90 करोड़ रुपये की कमाई की। चौथे दिन 1.3 करोड़ और पांचवें दिन 1.10 करोड़। पांच दिनों में ‘सेल्फी’ ने कुल 12.70 करोड़ बटोरे हैं। यानी पांच दिनों में यह फिल्म 20 करोड़ रुपये भी नहीं पहुंच पाई है।
फिल्म में अक्षय और इमरान के साथ बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी हैं। करण जौहर द्वारा निर्मित यह कॉमेडी-ड्रामा फिल्म, ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की रीमेक है।