Wednesday, January 22, 2025

मुजफ्फरनगर में पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा शुक्रवार से दो पालियों में होगी, कडी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी

मुजफ्फरनगर। जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा 23/24/25/30/31 अगस्त को प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जा रही है, जिसके लिए जनपद मुजफ्फरनगर में 16 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है, साथ ही सभी परीक्षार्थियों से अपील है कि परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय से पहुंचे तथा अपने वाहनों को पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान पर ही पार्क करे, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित न हो।

जनपद में आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को रोडवेज बस में मुफ्त आने जाने की सुविधा मिलेगी, जो 72 घंटे के लिए मान्य होगी। परीक्षा प्रवेश पत्र दिखाने पर सुविधा का लाभ देते हुए बस का परिचालक शून्य वाला टिकट देगा। आज से अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। जिले में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

 

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभ्यर्थियों को शून्य मूल्य वाला टिकट जारी करने से पूर्व परिचालक उनके परीक्षा प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा तिथि एवं फोटो अवश्य जांच कर ले। यह भी देख ले कि अभ्यर्थी निर्धारित की गई अवधि के अन्दर यात्रा कर रहा हैं या नहीं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए आने व जाने के दौरान के 72 घंटे के अंदर ही यह सुविधा मिलेगी।

 

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को मुफ्त यात्रा उपलब्ध कराते समय अभ्यर्थी से परीक्षा प्रवेश पत्र की फोटो प्रति अवश्य प्राप्त कर लें। यदि किसी अभ्यर्थी के पास परीक्षा प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी नहीं है तो अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र की फोटो खींचकर यात्रा कराएं। क्षेत्रीय प्रबंधक ने विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए कि अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी भविष्य के लिए अनिवार्य रूप से सुरक्षित रखी जाएंगी।

परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज से जारी किए जा रहे हैं। परीक्षा की तिथियों के मुताबिक अभ्यर्थी परीक्षा से तीन दिन पहले बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

 

परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी यातायात कुलदीप सिंह ने बताया कि जिले में सोलह परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा के लिए 16 सेक्टर व 16 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए है। सभी सोलह केंद्रों पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां एक सीओ, एक एक निरीक्षक व एक दरोगा की डयूटी रहेगी। कंपोजिट पुलिस कंट्रोल रूम को मुख्य कंट्रोल रूम बनाया गया है। सोलह पुलिस अधिकारी बनाए गए है जिनमें दो सीओ व चौदह निरीक्षक शामिल किए गए है। पुलिस ने परीक्षा के दौरान आने वाले अभ्यर्थियों की सहायता के लिए रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस अड्डे पर पुलिस बूथ बनाए जा रहे हैं। ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र ढूंढने व अन्य किसी प्रकार की परेशानी न हो।

 

परिवहन निगम ने भी रोडवेज बस में अभ्यर्थियों के यात्रा करने के मद्देनजर चालक परिचालकों के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की है, जो 18 अगस्त से एक सितंबर तक चलेगी। पंद्रह दिन की इस अवधि में साढ़े चार हजार किलोमीटर चलाने पर तीन हजार रुपये, चौदह दिन में 4200 किलोमीटर बस चलाने पर 2250 रुपये व तेरह दिन में 3900 किलोमीटर बस चलाने पर 1500 सौ रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!