लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के अंतर्गत स्मारक समिति के कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन में बुधवार की सुबह भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पहुंचें। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि स्मारक समिति में कर्मचारियों के लिए आये सीपीएफ-एनपीएस के 800 करोड़ के घोटाले की जांच होनी चाहिए।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि स्मारक समिति के कर्मचारियों खिलाफ विभिन्न प्रकार के षड़यंत्र हो रहे हैं। पहले सीपीएफ-एनपीएस का घोटाला हुआ, इसके बाद कड़ाके की ठंड में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों की कोई सुध लेने नहीं आया। जब अधिकारियों की टीम आयी तो कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे कौशल सहित कुछ लोगों को थाने में बंद कर दिया गया। अब एफआईआर और स्थानान्तरण कर परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के लिए सुनने वाला कोई नहीं है। ऐसे में स्मारक समिति के अन्य कर्मचारियों की प्रदर्शन के दौरान तबियत भी बिगड़ गयी है। वर्तमान समय में कर्मचारियों की ओर से उठायी गयी मांगों को लेकर भीम आर्मी उन्हें अपना समर्थन दे रही है और साथ ही मांग करती है कि घोटाले की जांच करायी जाये। जिससे सच्चाई सामने आये।