लखनऊ। लखनऊ में डीआरडीओ का मॉडल हेलीकॉप्टर चोरी होने से हड़कंप मच गया। किसी को पता नहीं है कि यह हेलीकॉप्टर इस समय कहां है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मामले में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार चुरा लेने वाले भाजपा राज में, हेलीकॉप्टर चोरी हो जाना कौन सी बड़ी बात है।
श्रीनेत ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि आपको गृहमंत्री अमित शाह का वो बयान याद है ना जहां कहा था कि उत्तर प्रदेश में रात 12 बजे भी महिला सोने के आभूषण पहन कर सुरक्षित चल सकती है तो बस उसी उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में DRDO का बनाया मॉडल हेलीकाप्टर चोरी हो गया, और किसी को खबर ही नहीं।