मुज़फ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के मखियाली गांव में बच्चों के आपसी विवाद ने अचानक बड़ा रूप ले लिया। मामूली झगड़े ने देखते ही देखते हिंसक रूप धारण कर लिया, जिसमें लाठी-डंडों के साथ-साथ धारदार हथियार और गोली तक चल गई। इस हिंसक घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर नई मंडी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दबंगों की पहचान शुरू कर दी है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर में सिपाही की गोली मारकर हत्या, रेलवे लाइन पर मिला शव, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव मखियाली में मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। बच्चों के बीच मारपीट से शुरू हुआ जिशान और हारून पक्षों का विवाद देखते ही देखते मारपीट और कथित तौर पर फायरिंग तक पहुंच गया। इस घटना का लाईव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों, सरिये, लोहे की रॉड और अन्य हथियारों से एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल शुरू कर दी है।
मुजफ्फरनगर में कंपनी बाग़ से युवती का अपहरण, होटल में ले जाकर किया गैंगरेप, दो आरोपी फरार
पुलिस के अनुसार यह विवाद बच्चों के बीच हुई एक छोटी सी बात को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन कुछ ही देर में यह बच्चों की लडाई से बढ़ती हुई बडों के बीच जा पहुंची और इसने हिंसक रूप धारण कर लिया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिसके बाद तनाव फैल गया। बाद में सरिये, लोहे की रॉड और अन्य हथियारों का भी प्रयोग किया गया।
हारून पक्ष ने आरोप लगाया कि जिशान और उसके साथियों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की और फायरिंग भी की। हारून ने यह भी बताया कि यह घटना से एक दिन पहले ही उसकी बेटी की शादी हुई थी और घर पर मेहमान मौजूद थे। उसने आरोप लगाया कि हमलावरों ने मेहमानों की मौजूदगी का भी लिहाज नहीं किया और घर में घुसकर हिंसा को अंजाम दे डाला। घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हो रहा है और एक-दूसरे को गंदी-गंदी गालियां दी जा रही हैं।
भारत में समय-समय पर आदर्शों और आकांक्षाओं को पूरा करने वाले अवतार हुए : दत्तात्रेय होसबोले
हारून पक्ष ने नई मंडी कोतवाली में तहरीर देकर जिशान और उसके साथियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने शिकायत एवं सामने आये वीडियो की गम्भीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार बघेल ने कहा कि मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जायेगी और दोषियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा।