मेरठ। शहर में नशे के अवैध कारोबार के विरोध में शिवसेना (उद्धव) इकाई ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए नशा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय का घेराव/प्रदर्शन किया। शिवसेना ने नशा माफियाओं पर कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने लिया और नशा माफिया पर तुरंत कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि शिवसेना दिसम्बर माह से अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। इसके अंर्तगत सर्वप्रथम प्रथम जिलाधिकारी मेरठ को ज्ञापन दिया गया था। उसके पश्चात शिवसेना ने अवैध नशे पर रोक लगाने व जनजागृति के लिए मुख्य-मुख्य चौराहों पर जनसन्देश दिए और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जिससे संगठन को ज्ञात हुआ कि हापुड़ रोड स्थित जमुना नगर अवैध नशे का बहुत बड़ा बाजार बन गया है जहा स्मैक, गांजा, चरस खुलेआम बेचा और खरीदा जाता है।
भाजपा नेता के घर दिनदहाड़े 20 लाख की चोरी, कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर
अब पुलिस का कार्य है कि वो शीध्र नशा माफियाओं पर कार्य कार्यवाही कर अवैध नशे पर रोक लगाए। प्रदर्शन करने वालो में अवनीश आर्य, कमल, प्रजापति, पकंज गुप्ता, पूजा सिंघल, यासीन खान, मोहन देव. राजीव कुमार, शन्नो, जसवीर सिंह , राजीव कुमार, शाने आलम, नौशाद अली, रजत सिंह, भारत, टीटू, अनीमुद्दीन, शिवम, नौशाद और बिट्टू आदि सैकड़ों की संख्या में शिव सैनिक शामिल रहे।