सहारनपुर। प्रभारी निरीक्षक कुतुबशेर सतीश कुमार के नेतृत्व में थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा मोहल्ला चांद कालोनी में आपस में रास्तों को लेकर झगड़े की सूचना का त्वरित संज्ञान लेते हुए उ0नि0 वीरेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
जहां रास्ते को लेकर झगड़े को तैयार हो रहे दोनो पक्षों द्वारा शांति व्यवस्था को भंग होने से बचाने तथा संगे अपराध को रोकने हेतु पुलिस ने एहकाम पुत्र इकराम, शादाब पुत्र शहजाद निवासी गली नंबर 10 आजाद कालोनी थाना मंडी सहारनपुर को धारा 151 107/116 सीआरपीसी पुलिस हिरासत में ले लिया व मुराद पुत्र हसीब, सरफराज पुत्र सरदार अहमद, गुफरान पुत्र सईद निवासी गली नंबर 08 चांद कालोनी थाना कुतुबशेर सहारनपुर का चालान धारा 107/116 सीआरपीसी में किया गया।
उधर अंबाला पुल के पास अपनी पत्नी से झगड़ा फसाद कर रहे मनोज कुमार पुत्र सत्य प्रकाश निवासी विजय नगर अंबाला रोड थाना कुतुबशेर को शांति व्यवस्था भंग होता देख धारा 151/107/116 की कार्यवाही करते हुए हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया। उक्त सभी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 वीरेंद्र कुमार, है0का0 ओमपाल, है0का0 519 ओमपाल, प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार शामिल रहे।