सहारनपुर (नागल)। सहारनपुर जनपद की थाना नागल पुलिस ने आज बाइक लूटकांड का खुलासा किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंद पुत्र प्रेमचंद निवासी हिम्मतनगर जिला सहारनपुर हाल निवासी नागल जिला सहारनपुर ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने साथ जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा के सामने हुई बाइक सिल्वर कलर UP/11/Q/8862 की लूट की तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी।
जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार अपनी टीम के साथ पूरी तरह अलर्ट हो गए और थाना क्षेत्र के हर ओर अपना जाल बिछा दिया। पुलिस ने आज बडूली ओवरब्रिज के नीचे से बाइक लूटकांड के आरोपी को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों को पहचान दीपक पुत्र इंदरजीत, टिंकू पुत्र सुरेश, रोहित पुत्र रमेश व अजय पुत्र पवन निवासीगण सरंगथल हमीद थाना थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर के रूप में हुई है। जिनके कब्जे से चोरी की हुई दो स्प्लेंडर सिल्वर कलर बाइक संख्या UP11Q 8862 व UP11BL0127 बरामद हुई है।
जबकि शिवा पुत्र राजकुमार व अमरदीप पुत्र देशराज निवासी उपरोक्त मौके से भागने में सफल रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने गांव से आकर हाईवे पर लूट की योजना बनाकर बाइक लूटने की घटना कबूल की है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। थाना निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियां बर्दाश्त नहीं जायेगी तथा फरार अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही आरोपी जेल की सलाखो में होंगे। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना निरीक्षक समेत सीडकी चौकी प्रभारी सतीश कुमार, एसआई धनपाल सिंह, आजाद कुमार, सोनू सोनी, जयवीर, कृष्णपाल आदि शामिल रहे।