नोएडा। थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने एक ऐसे गैंग के चार लोगों को आज गिरफ्तार किया है जो एटीएम मशीन में कार्ड रीडर के पास फेवीक्विक लगाकर कार्ड को फंसा देते हैं, तथा बैंक कर्मचारी बनकर लोगों से कार्ड निकालने के बहाने एटीएम की जानकारी हासिल कर खाते से पैसा निकाल लेते हैं।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में लगी एक एटीएम मशीन में एक व्यक्ति पैसा निकालने गया था। उसका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। वहां खड़े कुछ लोगों ने कथित बैंक अधिकारी का नंबर दिया।
उस व्यक्ति ने उस नंबर पर फोन किया तो वहां पर कुछ लोग बैंक कर्मचारी बनकर आए। वे पीड़ित से एटीएम कार्ड निकालने के बहाने एटीएम कार्ड की जानकारी हासिल कर लिए तथा उसका एटीएम कार्ड लेकर चले गए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए 4 लोगों प्रशांत, आदित्य, गौरव और पवन को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से 17 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों के आई कार्ड आदि बरामद हुआ है।