Saturday, March 29, 2025

मुज़फ़्फ़रनगर के सर्राफा बाजार से 56 लाख का सोना लेकर भागे दो भाई, तलाश में जुटी पुलिस

मुजफ्फरनगर। सोने से जेवर बनाने वाले कारीगर दो भाईयों व उनके एक परिचित के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोनों कारीगर सर्राफा व्यापारियों से जेवर बनाने के लिए साढ़े 56 लाख का सोना लेकर गए थे, जिसे लेकर वह फरार हो गए। पुलिस की दो टीम गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है, जो मेरठ व दिल्ली रवाना हुई है।

 

बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के जिला हुगली के थाना जंगीपाड़ा के गांव कंहाईपुर निवासी सराफत व उसका भाई सादिक उर्फ मेहर अली 17 साल से मिमलाना रोड तांगा स्टैंड के पास किराए पर कमरा लेकर रहते थे। दोनों सोने के जेवर बनाने के कारीगर थे। बंगाल के ही रहने वाले बप्पा, मकसूद, दिलावर, हबीबुल्ला के साथ मिलकर सोने से जेवर बनाते थे।

दोनों आरोपी कारीगरों के गांव के ही रहने वाले व वर्तमान में होली चौक सर्राफा बाजार निवासी जाकिर हुसैन ने सर्राफा व्यापारियों से जान पहचान कराई थी। उनकी जिम्मेदारी भी ली थी। विश्वास के चलते सर्राफा व्यापारी रुपेंद्र जैन ने 141 ग्राम, आकाश वर्मा 22 ग्राम, नितिन जैन 129 ग्राम, मयंक जैन 128 ग्राम, सजल वर्मा आठ ग्राम, शोभित वर्मा 17 ग्राम, अमित वर्मा 66 ग्राम, सुनील वर्मा 15 ग्राम, जगदीश मोदी 35 ग्राम, दीपक वर्मा ने पुराना 35 ग्राम सोना दोनों कारीगरों को जेवर बनाने के लिए दिया था, जो 715 ग्राम सोना था। दोनों कारीगर साढ़े 56 लाख रुपये का सोना लेकर फरार हो गए।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जाकिर व दोनों कारीगर भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया  गया है। जाकिर सहित कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए दो टीम बनाई है। एक मेरठ व दूसरी दिल्ली गई है। मेरठ में आरोपियों का एक रिश्तेदार व कुछ परिचित दिल्ली में जेवर बनाते हैं। गांव के सरपंच से मदद मांगी है। दोनों आरोपियों के मोबाइल बंद आ रहे हैं। उनकी काल डिटेल खंगाली जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय