Saturday, January 4, 2025

न्यूयॉर्क: मेट्रो में जिंदा जलाई गई महिला की पुलिस ने की पहचान

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क शहर में ब्रुकलिन मेट्रो ट्रेन में एक हफ्ते पहले एक महिला को जिंदा जला दिया गया था। पुलिस ने मृतक महिला की पहचान कर ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने न्यूयॉर्क टाइम्स के हवाले से बताया कि पुलिस ने महिला की पहचान न्यू जर्सी के टॉम्स रिवर निवासी 61 वर्षीय देब्रिना कावम के रूप में की है।

महिला कोनी आइलैंड में एक एफ ट्रेन के दरवाजे के सामने खड़ी थी, उसका शरीर आग की पलटों से घिरा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया था। जिंदा जलकर महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी। कुछ घंटों बाद, देब्रिना कावाम पर हमला करने के आरोपी सेबेस्टियन जैपेटा-कैलिल (33) पर प्रथम श्रेणी की हत्या और आगजनी का आरोप लगाया गया। ब्रुकलिन के जिला अटॉर्नी एरिक गोंजालेज ने पिछले सप्ताह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया था कि जांचकर्ता महिला की पहचान करने के लिए हर संभव तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं।

उन्होंने उसके फिंगरप्रिंट लिए और डीएनए सबूत एकत्र किए थे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी एकत्र किए, ताकि आग लगने से पहले महिला के चेहरे की स्पष्ट फोटो मिल सके। उन्होंने कहा था, “मेरे लिए, मेरे कार्यालय के लिए, पुलिस विभाग के लिए यह प्राथमिकता है कि इस महिला की पहचान की जाए, ताकि हम उसके परिवार को सूचित कर सकें कि उसके साथ क्या हुआ था।” गौरतलब है कि यह भयावह घटना 22 दिसंबर को उस समय घटी, जब ट्रेन ब्रुकलिन के स्टिलवेल एवेन्यू स्टेशन के पास पहुंची थी। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी, संदिग्ध व्यक्ति चुपके से पीड़ित के पास गया और उसके कपड़ों में आग लगा दी, जो कुछ ही सेकंड में पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई। स्टेशन के ऊपरी स्तर पर गश्त कर रहे अधिकारियों ने धुआं देखा और जांच करने गए। उन्होंने पाया कि महिला ट्रेन की कार के अंदर खड़ी थी, जो पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी हुई थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!