सहारनपुर। एसएसपी सहारनपुर डा. विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक व एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में कानून एवं शान्ति, व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत थाना मंडी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार, थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव, थाना कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह व थाना देहात कोतवाली के कुशल नेतृत्व में अपने- अपने क्षेत्रों पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की।
बता दें कि सहारनपुर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्ज द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा आमजन को नियमों का पाठ भी पढ़ाया जा रहा हैं और नियमो के विरुद्ध वाहन चलाने वाले के चालान भी किए जा रहे हैं।