नोएडा। कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना के घर की कुर्की करने की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है। आज पुलिस ने उसके घर पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कोर्ट द्वारा जारी नोटिस को चस्पा किया है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि रवि काना के खिलाफ थाना बीटा-दो में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। इस मामले की जांच थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्क्रैप माफिया काफी दिनों से फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया है, लेकिन वह कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कोर्ट ने आदेश जारी किया है। आज उसके घर पर नोटिस चस्पा किया गया है। उन्होंने बताया कि अगर आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं होगा तो उसके घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
मालूम हो कि इस मामले में रवि काना की पत्नी मधु, चचेरे भाई राजकुमार सहित आधा दर्जन लोगों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। रवि काना सहित कई लोग अभी फरार हैं। रवि काना के खिलाफ थाना सेक्टर-39 में सामूहिक बलात्कार का भी मुकदमा दर्ज है।