Thursday, May 9, 2024

जादू-टोने से डरे हुए है शिक्षक भी, प्रधानाध्यापक समेत 9 शिक्षक छोड़ना चाहते है स्कूल

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

किशनगंज । अंधविश्वास के प्रति जागरूक करने की जिम्मेवारी निभानेवाली शिक्षक खुद जादू-टोना के चक्कर में पड़े हुए हैं और इससे डरकर प्रधानाध्यपक समेत कुल 9 शिक्षक अपना स्कूल छोड़ना चाहते हैं। उसके लिए सभी 9 शिक्षकों ने अपना सामूहिक तबादला कराने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवेदन दिया है। हैरत करने वाली यह खबर जिला के समदा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है।

इस स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित 9 शिक्षको ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता को आवेदन देकर अन्य किसी विद्यालय में तबादला करने की मांग की है। यहां के शिक्षको की मानें तो मो. बाबुल नाम के शिक्षक कई महीनो से बीमार हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

उनकी पत्नी मुक्ति खातून उनके साथ आती हैं और अपने बीमार पति को ठीक करने लिए दूसरे शिक्षकों के साथ टोना-टोटका करती है जिससे दूसरे शिक्षक मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार का कहना है कि शिक्षक मो. बाबुल की पत्नी शिक्षको पर अनावश्यक दवाब बनाती है जिससे हम सभी शिक्षको के मानसिक स्थिति पर इसका असर पड़ रहा है।

प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिक्षक की पत्नी के द्वारा दुआ ताबीज किया जाता है और इसकी वजह से हम लोग परेशान है और हमारी मांग है कि हम सभी को यहां से हटा दिया जाए। वहीं एक अन्य शिक्षक मानिक दास ने कहा कि चाय में टोना-टोटका किया जाता है। सभी शिक्षकों की मां की नाम पूछा जाता है।

मना करने के बाद भी मो. बाहुल की पत्नी बीमारी का बहना बनाकर साथ में स्कूल आती है ओर रोज कुछ न कुछ टोटका करते रहती है। इससे हमलोग परेशान हो गए हैं और यहां से तबादला करके दूसरी जगह जाना चाह रहे हैं। वहीं शिक्षक मो. बाबुल की पत्नी ने इस तरह के आरोप के बेबुनियाद बताया।

अपनी सफाई में मुक्ति खातून ने कहा कि उनके पति मो. बाबुल की दुर्घटना के शिकार हो गए थे। उसके बाद से उन्हे पढ़ाने में तकलीफ होती है। जिस वजह से उनका ध्यान रखने के लिए विद्यालय साथ आती हैं, पर जादू-टोना करने का आरोप सरासर गलत है।

एक सोची समझी साजिश के तहत उन पर इल्जाम लगाया जा रहा है। इस इस जादू-टोना की वजह से स्कूल की पठन-पाठन पर असर पर रहा है। इसको खुद शिक्षक भी स्वीकार कर रहे हैं। सभी शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय मे आवेदन दिया है। ऐसे में जरूरी है कि सीनियर अधिकारियों द्वारा इस तरह के कदम उठाये जाएं, जिससे कि स्कूल की व्यवस्था ठीक हो जाय और शिक्षक जादू-टोना की जगह पढ़ाई-लिखाई की बात कर सके।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय