मेरठ। मेरठ के सोतीगंज में वाहनों के कटान की सुगबुगाहट फिर से होने लगी है। पुलिस को इसकी सूचना मिली तो हिस्ट्रीशीटर हाजी गल्ला के सोतीगंज के गोदाम पर छापेमारी की। इसके बाद उसकी पटेल नगर स्थित कोठी पर जाकर जांच की। गैंगस्टर इकबाल कबाड़ी के भी पटेल नगर स्थित घर और गोदामों पर छापा मारा।
मुजफ्फरनगर के रेडिएंट इन होटल में शादी समारोह में दुल्हन पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
सूत्रों की माने तो सोतीगंज में घरों में वाहनों का कटान किया जा रहा है। भावनपुर पुलिस ने वाहन चोरी और कटान करने वाले अरशद और साजिद को पकड़कर पूछताछ की तो खुलासा हुआ। पुलिस ने सोतीगंज में गैंगस्टर हाजी गल्ला और इकबाल कबाड़ी समेत कई कबाड़ियों के घर और उनके गोदाम पर जांच की। पुलिस सबसे पहले हिस्ट्रीशीटर हाजी गल्ला के सोतीगंज के गोदाम पर पहुंची। यहां पर वीडियोग्राफी की गई। इसके बाद उसकी पटेल नगर स्थित कोठी पर जाकर जांच पड़ताल की। गैंगस्टर इकबाल कबाड़ी के भी पटेल नगर स्थित घर और गोदामों पर छानबीन की। इसके बाद राहुल काला, मन्नू कबाड़ी समेत 100 से ज्यादा कबाड़ियों के ठिकानों पर तीन घंटे तक छानबीन की। पुलिस की कार्रवाई के दौरान सोतीगंज में अफरातफरी मच गई। कुछ कबाड़ी सूचना लीक होने पर अपने ठिकानों से गुम हो गए। कबाड़ियों ने कहा कि अब वे कटान नहीं कर रहे हैं।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सोतीगंज में 100 कबाड़ियों का सत्यापन किया गयाञ सभी गतिविधियां सही पाई गई हैं। आगे भी जांच पड़ताल जारी रहेगी। जहां भी गलत गतिविधि मिलेंगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।