Saturday, January 4, 2025

नोएडा में अपर आयुक्त से मिला एनईए प्रतिनिधिमंडल, जीएसटी से संबंधित समस्याओं पर की वार्ता

नोएडा। जीएसटी से संबंधित समस्याओं को लेकर उद्यमियों की संस्था नोएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) का एक प्रतिनिधिमंडल अपर आयुक्त, राज्य कर, गौतमबुद्ध नगर जोन, चाॅदनी सिंह से मिला। नोएडा के सेक्टर-148 स्थित कार्यालय पर अपर आयुक्त से हुई मुलाकात के दौरान एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने जीएसटी से संबधित समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि विगत कुछ दिनों से उद्यमियों के पास विभाग द्वारा पिछला बकाया धनराशि (वर्ष 2002 से 2017) ब्याज सहित जमा कराने के नोटिस भेजे जा रहे है। जबकि अधिकाशं केसों में उद्यमी द्वारा सभी देयताओं का भुगतान पूर्व में कर दिये गये हैं।

 

बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना की मां के थे नायब तहसीलदार के साथ अवैध संबंध, पिता ने कर दी गाली गलौच, गिरफ्तार

 

 

अब 20 साल बाद उस भुगतान किये गये पेमेंट का रिकार्ड उद्यमियों के पास उपलब्ध नहीं है। कुछ केसों में विभाग द्वारा सीधे बैंकों को सूचित कर खाते सीज करवा दिये गये हैं। यह व्यापारी व उद्यमी की प्रतिष्ठा पर बहुत बडा प्रश्न चिन्ह है। इससे व्यापारी व उद्यमी का सारा व्यापार ठप हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि उद्यमी द्वारा भुगतान के साक्ष्य पेश करने के बावजूद जो अधिकारी बैंक खाते सीज करने जैसी कार्यवाही कर रहे है उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही की जाए। एनईए अध्यक्ष ने कहा कि वैट के समय की सियोरिटी बाॅड एवं एफडी विभाग में जमा है उनको इनकैश कराने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने विभाग से यह भी अनुरोध किया कि पुराने रिकार्ड के डिजिटाईजेशन होने के बाद उद्यमी को वैट के समय का अदेयता प्रमाण-पत्र जारी किया जाए, ताकि भविष्य में उद्यमी के साथ ऐसी विसंगतियां खड़ी न होने पाये।

 

संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द शामिल किए जाने के खिलाफ याचिकाएं खारिज

 

 

 

 

प्रतिनिधिमंडल द्वारा व्यापारी व उद्यमी से संबंधित समस्याएं सुनने के बाद अपर आयुक्त चाॅदनी सिंह ने कहा कि भविष्य में विभाग द्वारा इस तरह की कार्यवाही पर रोक लगाई जाएगी। विभाग सभी रिकार्ड का डिजिटाईजशन करवा रहा है, जो लगभग 1-2 माह में पूरा हो जाएगा। उसके बाद ऐसी विसंगतियां की गुजांइश समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि वैट के समय की सियोरिटी बाॅड एवं एफडी विभाग में जमा है। उनको इनकैश कराने के लिए उद्यमी से प्रार्थना-पत्र प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही कर दी जाएगी।
 

मुजफ्फरनगर के रेडिएंट इन होटल में शादी समारोह में दुल्हन पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार

 

 

प्रतिनिधिमण्डल में एनईए अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन, महासचिव वीके सेठ, सचिव एवं चेयरमैन जीएसटी कमेटी एनईए आलोक कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश जोनेजा, मुकेश कक्कड, सचिव आलोक कुमार गुप्ता, प्रदीप मेहता, तमनजीत सिंह चड्डा, वी. राम कुमार, गौरव कपूर, अनिल गुप्ता, डीके इग्ले, पंकज जिंदल, नरेन्द्र चोपड़ा, विनीत मेहता सहित अन्य उद्यमी व व्यापारी शामिल थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!