लाहौर । पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने पाकिस्तान की पुलिस ने उनके निवास पर दबिश दी किन्तु पुलिस उन्हें खोजने में असमर्थ रही. इस्लामाबाद पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, अदालत के आदेशों का पालन करने के लिए इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम लाहौर पहुंच गई है।
उन्होंने कहा, इमरान खान आत्मसमर्पण करने के लिए अनिच्छुक हैं, पुलिस अधीक्षक कमरे में गए थे लेकिन इमरान खान वहां मौजूद नहीं थे।
गिरफ्तारी वारंट 28 फरवरी को भ्रष्टाचार के मामले में खान के अदालत में पेश नहीं होने के बाद जारी किया गया था, इमरान खान पर अपने कार्यकाल के दौरान मिले तोहफों या उन्हें बेचने से हुए प्रॉफिट की जानकारी देने में विफल रहने का आरोप है।
सरकारी अधिकारियों को सभी उपहारों की घोषणा करनी अनिवार्य है और उन्हें एक निश्चित मूल्य से कम रखने की अनुमति है।
खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने लाहौर में संवाददाताओं से कहा, हमें इस्लामाबाद पुलिस से नोटिस मिला है, नोटिस में गिरफ्तारी का कोई आदेश नहीं है,कुरैशी ने कहा, हम अपने वकीलों से परामर्श करेंगे और कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे।