मेरठ।मेरठ में आज से पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई। इस दौरान
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बाहर के जनपदों से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने सभी रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उनके रुकने के स्थान यथा धर्मशाला, विवाह मंडप, होटल की सूची संपर्क सूत्र के साथ लगाया गया है।
जिससे कि परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की जनपद मेरठ में रुकने ठहरने में किसी तरह की असुविधा न हो जिलाधिकारी दीपक मीणा के नेतृत्व में जनपद में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी प्रमुख चौराहों, परिक्षा केंद्रों पर जाने के लिये परीक्षा केंद्रों का दिशा चिन्ह साइनेज बोर्ड लगाये गए है जनपद में 35 परीक्षा केंद्रों पर 10 पालियों में 47760 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा देंगे।
यह परीक्षा दिनांक 23, 24, 25 अगस्त तथा 30 व 31 अगस्त, 2024 को प्रतिदिन 02 पालियों में आयोजित होनी है। एसएसपी मेरठ ने बताया की पुलिस भर्ती परीक्षा में हर तरह की सतर्कता बरत रहे हैं।