मोरना। ज़मीन के विवाद में जारी पारिवारिक रंजिश में सगे भतीजो के लिये सज़ा की खाई खोदने वाले पति ने पत्नी की हत्या कर डाली थी। साक्ष्यों के माध्यम से जांच में जुटी पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है तथा पुलिस घटना के खुलासे के नज़दीक है।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव जौली में 65 वर्षीय महिला जुबैदा पत्नी इदरीस अन्सारी की बीते गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि हत्या से हड़कम्प मच गया था। आधी रात को धारदार हथियार से जुबैदा के सिर पर वार कर हत्या की गयी थी। ज़ुबैदा की हत्या का आरोप पुत्र कासिम ने तहेरे भाई नाजिम, यूसुफ व यूनुस पुत्रगण अनीस तथा चचरे भाई नूर मोहम्मद जान मोहम्मद पुत्रगण इस्लाम पर लगाते हुए थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था।
शुक्रवार को मौके पर पहुंचे एसपी देहात संजय कुमार ने गहनता से घटनास्थल की जांच की थी। ज़ुबैदा की हत्या को लेकर ग्रामीण विपरीत चर्चा करते हुए आरोपियों को निर्दोष बता रहे थे। वहीं, पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों को जुटाकर हत्या के सही खुलासे पर जुट गयी।
पुलिस ने सोमवार की शाम पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस आला ए कत्ल को बरामद करने में जुटी हुई है। मंगलवार को ज़ुबैदा की हत्या का खुलासा किया जा सकता है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि ज़ुबैदा हत्याकांड में पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र घटना का खुलासा किया जायेगा।