मेरठ। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा चोरी की घटना खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से चोरी की माल बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि दिनांक 14.10.2023 को अज्ञात चोर द्वारा वादी के कारखाने से आधार कार्ड, नगदी तथा कारखाने में रखी निकिल की 08 प्लेटे व 07 जाली को चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना सदर बाजार पर अज्ञात में मुकदमा लिखा गया था।
आज मुकदमा में फरार चल रहे अभियुक्त कल्लू उर्फ सिराजुद्दीन पुत्र गुलजार निवासी घौसी मौहल्ला बीआई बाजार थाना लालकुर्ती जनपद मेरठ को मय माल जिसमें 6 निकिल प्लेट व लोहे की 07 जाली व सौ-सौ रूपये के चार नोट व एक आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।