रोहतक। दीपावली के दिन बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में खुलासे के लिए अपराध जांच शाखा सहित दो टीम गठित की गई है। अभी तक इस मामले में कोई ठोस सुराग पुलिस को नहीं मिला है। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस अपने नजदीकियों पर ही हत्या का शक जता रही है और इसी को आधार मानकर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार महम स्थित बड़ा गुरूद्वारा के समीप एक घर में 77 वर्षीय कृष्णा पत्नी रामस्वरूप का शव खून से लथपथ बैड पर पड़ा मिला। घटना का पता उस वक्त लगा जब डिलीवरी बॉय घर पर खाना देने के लिए आया तो उसने आवाज लगाई, लेकिन घर से कोई नहीं निकला।
इसके बाद डिलीबरी बॉय घर के अंदर गया तो देखा कि महिला कंबल ओढे लेटी हुई दिखाई दी, जब महिला को उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठी। कंबल हटाकर देखा तो उसके सिर पर चोट लगी थी और सिर व नाक से खून निकल रहा था। इसके बाद डिलीबरी बॉय ने शोर मचा दिया, जिससे आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतका के परिजन धीरज ने बताया कि कृष्णा उसके पिता की बुआ लगती है, जिसकी दो बेटी है। एक बेटी का देहांत हो चुका है, जबकि दूसरी की शादी दिल्ली में की गई है।
कृष्णा ने एक बेटे को गोद भी लिया था, लेकिन बाद में गोद लिए हुए बेटे ने साधु का वेश धारण कर लिया, इसके चलते बुजुर्ग महिला घर में अकेली ही रहती थी। पुलिस ने इस संबंध में धीरज की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।