गाजियाबाद। संभल हिंसा के बाद सभी विपक्षी नेताओं में संभल जाने की होड़ मची हुई है। हर दिन कोई न कोई नेता संभल के लिए रवाना हो रहा है। इसको लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस
गाजियाबाद जिले में यूपी गेट के पास सपा सांसद हरेंद्र मलिक को पुलिस ने संभल जाने से रोक दिया। इसके साथ ही सपा सांसद ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए और इसे संवैधानिक अधिकारों का हनन बताया।
मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत
सपा सांसद हरेंद्र मलिक को गाजियाबाद जिले में यूपी गेट के पास पुलिस ने उस समय रोक लिया जब वह संभल जाने के लिए साथी सांसदों का इंतजार कर रहे थे। सांसद हरेंद्र मलिक अपने साथियों सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और इकरा हसन का इंतजार कर रहे थे ताकि वे सभी एक साथ संभल जाकर पीड़ितों से मिल सकें।
मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग
लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें संभल जाने से रोक दिया। सांसद हरेंद्र मलिक ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई और कहा कि वह केवल प्रभावित लोगों से मिलने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करने जा रहे थे। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल पीड़ितों से मिलना और उनकी मदद करना था, लेकिन हमें रोक दिया गया। यह हमारी सार्वजनिक सेवाओं में बाधा डालने जैसा है।”