Tuesday, April 22, 2025

मेरठ में गोवध अधिनियम के आरोपियों का पुलिस ने किया सत्यापन

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार जनपद में अपराध एवं गोवध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। ये अभियान रात्रि में ग्रामीण क्षेत्र से वर्ष-2021 से अब तक गोवध अधिनियम के अपराध में जेल से जमानत पर रिहा हुए अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन कराया गया। उनकी वर्तमान गतिविधियों के बारे में जानकारी करायी गयी। साथ ही उच्चाधिकारी गण द्वारा दिये गये आदेशों/निर्देशों से भली प्रकार से अवगत कराया गया थानावार विवरण निम्नवत हैं।

 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत,आर्थिक मदद की घोषणा, राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने जताया दुख

 

गोवध में की गयी अभि0 के विरूद्ध कार्यवाही का विवरण ग्रामीण क्षेत्र में निम्न है। सहजाद पुत्र रहिसुद्धीन नि0 नई बस्ती कस्बा व थाना सरधना, अनीश पुत्र नसरूद्वीन निवासी मौ0 धर्मपुरा इकडी रोड कस्बा व थाना सरधना, अखलाक पुत्र नजीर नि0 ग्राम मेहरमति गणेशपुर थाना सरधना, साजिद पुत्र कय्यूब नि0 जसड सुल्ताननगर, जर्राब पुत्र शमसाद नि0 जसड सुल्तानगर थाना सरुरपुर,वसी मौ0 पुत्र शोकीन नि0 खिवाई थाना सरुरपुर, तौसीफ पुत्र अनवर नि0 खिवाई थाना सरुरपुर,नदीम पुत्र उमर मौ0 नि0 हर्रा थाना सरुरपुर,साहिद पुत्र फारुख नि0 हर्रा थाना सरुरपुर,कल्लू उर्फ कामिल नि0 हर्रा थाना सरुरपुर, महकार पुत्र तरीकद नि0 पांचली थाना सरुरपुर,आस मौ0 पुत्र वकील नि0 पांचली थाना सरुरपुर और अरसद पुत्र आस मौहम्मद नि0 पाँचली थाना सरुरपुर का भौतिक सत्यापन किया गया।

यह भी पढ़ें :  अररिया में दर्दनाक सड़क हादसा: शादी समारोह में जा रही बस ट्रक से टकराई, चार रेफर, 21 घायल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय