Thursday, October 10, 2024

मेरठ में नवजात बच्चियों के जन्म के जश्न से खिल उठे परिजनों के चेहरे

मेरठ। प्रदेश में महिलाओं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेस 5) का शुभारंभ किया गया है। जिसमें महिलाओं और बच्चों को विधि द्वारा प्रदत्त अधिकार तथा महिलाओं और बच्चों से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूक करने व योजनाओं से महिलाओं व बच्चों का लाभान्वित किया जाना है।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

तत्क्रम में आज मिशन शक्ति अभियान, फेज-5 के तहत जिला प्रशासन के सौजन्य से महिला कल्याण विभाग मेरठ द्वारा जिला महिला चिकित्सालय मेरठ में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अमित अग्रवाल, विधायक मेरठ कैन्ट, मेरठ द्वारा नवदुर्गा के दौरान जन्मी 13 नवजात बालिकाओं को बेबी किट उपहार स्वरूप भेंट की गयीं व केक काटकर नवजात बालिकाओं का जन्म को जश्न मनाया गया। कन्या जन्मोत्सव में मौजूद लोगों द्वारा नवजात बालिकाओं को आशीष प्रदान किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

 

 

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमित अग्रवाल, विधायक, मेरठ कैन्ट, मेरठ द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अतुल कुमार सोनी, डॉ० राकेश शर्मा एस०आई०सी जिला महिला चिकित्सालय डरफिन, मेरठ डॉ० एस० सगर, विधि सह-परिवीक्षा अधिकारी, मेरठ, श्रीमती विनीता केन, केन्द्र प्रशासक, सखी वन स्टॉप सेन्टर मेरठ, दीपिका भटनागर, संरक्षण अधिकारी, मेरठ व महिला कल्याण विभाग मेरठ व जिला महिला चिकित्सालय, मेरठ के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय