Wednesday, April 16, 2025

गाजियाबाद में 58 लाख गबन के आरोपी अकाउंटेंट पर मुकदमा

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के आनंद औद्योगिक क्षेत्र स्थित निशी मैन्यूफेक्चरिंग प्रालि के मालिक विभु कुशवाहा ने कंपनी कर्मचारी राजेंद्र नगर सेक्टर दो निवासी अनिल कुमार पर 58 लाख गबन करने का आरोप लगाया है। विभु ने आरोप लगाया है कि अनिल कुमार ने अपने दोस्त को कंपनी का ग्राहक दिखाकर 58 लाख ट्रांसफर कराए और गबन कर लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

 

मुजफ्फरनगर: फेरी से लौट रहे तीन लोगों पर हमला कर बदमाशों ने की लूटपाट, पुलिस ने कहा – मारपीट का मामला

 

कौशांबी निवासी विभु कुशवाहा की आनंद औद्योगिक क्षेत्र में कंपनी है। अनिल कुमार पिछले करीब चार साल से कंपनी में अकाउंट का काम देखते थे। विभु की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे में उन्होंने बताया कि अनिल कुमार ने अपने दोस्त फैजल पटेल को कंपनी का ग्राहक दिखाकर 58 लाख उसके खाते में ट्रांसफर किए। इसके साथ ही कंपनी के अन्य ग्राहकों से भी अपने निजी बैंक खाते में लेन-देन कर रहा था।

 

मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

जब उन्होंने कंपनी के बैंक स्टेटमेंट निकलवाए तब पूरा मामला खुला। आरोप यह भी है कि गबन का पता चलने के बाद से आरोपी अनिल के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए मुरादाबाद औषधि विभाग के सहायक आयुक्त, विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

उन्होंने अनिल के परिजनों का भी हाथ इस गबन में होने की आशंका जताई है। बताया कि कंपनी के वित्त का ऑडिट कराया जा रहा है। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कंपनी की ओर से दिए गए बैंक स्टेटमेंट व अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की भी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  असली जेवर दिखाकर 26.90 लाख की ठगी: सहारनपुर में पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार, नकली जेवर से व्यापारी को बनाया शिकार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय