चरथावल- गांव कसियारा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलसने से हुई 12 वर्षीय बालिका की मौत के मामले में ऊर्जा निगम के अवर अभियंता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। हादसे में बारह साल की बच्ची की झुलसने से मौत हो गई थी जबकि उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल है।
ऊर्जा निगम के अवर अभियंता पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन ने देर रात तक हंगामा कर धरना दिया था। इसके बाद डीएम के आदेश पर थाना चरथावल में मुकदमा दर्ज कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार चरथावल के गांव कसियारा में 30 मार्च को हाईटेंशन लाइन का तार टूट गया था। इसकी जानकारी गांव वालों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दी थी। इसके बावजूद अवर अभियंता अनिल सिरोही की लापरवाही के चलते तार ठीक नहीं कराया गया।
2 अप्रैल को गांव के किसान बृजेश की पुत्रियां उसको खाना देने के लिए खेत पर गई थीं। जो पंकज पुत्र शीशराम के खेत में टूटे पड़े हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई थीं। इससे 12 साल की अनुष्का की मौके पर मौत हो गई थी जबकि 10 साल की अवनी गंभीर रूप से झुलस गई थी। गांव वालों ने मौके पर ही हंगामा करते हुए भारतीय किसान यूनियन के साथ धरना दे दिया था।
ऊर्जा निगम के अवर अभियंता अनिल सिरोही पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की गई थी। देर रात मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने डीएम के आदेश पर अवर अभियंता अनिल सिरोही के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया और पीड़ित परिजनों को 5 लाख का मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया।
इसके बाद हंगामा कर रहे लोग शांत हुए और धरना समाप्त हुआ। हादसे में गंभीर रूप झुलसी 10 साल की अवनी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। रात में उसकी हालत में सुधार न होने के कारण उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है।