मेरठ। थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा एक शातिर पशु चोर गिरफ्तार किया गया है। पशु चोर के कब्जे से 5500 रूपये एवं एक पिकअप गाड़ी बरामद हुई है। वादी उपकार गिरी पुत्र हरवीर गिरी निवासी ग्राम शेरखां उर्फ जैनपुर थाना लोहियानगर मेरठ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि अज्ञात चोर द्वारा वादी की भैंस व उसका बच्चा चोरी कर ले जाने के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
महाकुम्भ में अब तक 51.47 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना/वादी की भैंस चोरी करने वाले अभियुक्त नौशी उर्फ नौशाद पुत्र सनीफ निवासी इस्लामाबाद बुनकरनगर थाना लिसाडी गेट मेरठ को ग्राहम कालोनी के पीछे पहुंचे से समय 20.35 बजे मय 5500/रूपये व एक गाडी पिकअप के साथ गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त आसिफ उर्फ टिडडा पुत्र शमशाद निवासी खत्ता रोड थाना ब्रहमपुरी मेरठ मौके से फरार हो गया।
मुजफ्फरनगर: ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग किया आत्महत्या का प्रयास, वीडियो वायरल
अभियुक्त नौशी उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैनें तथा फरार साथी आसिफ उर्फ टिडडा ने दिनांक 19.11.2024 की रात्रि में ग्राम जैनपुर में एक किसान के घेर से उसकी 01 भैंस व 01 लवारा चोरी किया था। जिसको सुऐब पुत्र युसुफ निवासी गली न0 3 मदीना वाला सन्तर जाकिर कालोनी को बेच दिया था। हम दोनों साथियों के हिस्से में जो रूपये आये थे उनको हमने आपस में बांट लिया था ये जो रुपये आपने बरामद किये है उनमे से बचे है बाकी रूपये खर्च हो गये तथा दिनांक 22.01.2025 की रात्रि में किठौर के पास ग्राम हसनपुर कलां में किसान के घेर से उसकी 02 भैंस, दिनांक 25/26.01.2025 की रात्रि में रामराज (मुजफ्फरनगर) के पास ग्राम इब्राहिमपुर पुट्ठी में किसान के घेर से 02 भैंस व दिनांक 28.01.2025 की रात्रि में थाना मवाना के ग्राम जयसिंहपुर से एक किसान के घेर से दो भैंसों को चोरी किया था।
उक्त अभियुक्त द्वारा बताये अनुसार ग्राम जैनपुर से चोरी पशु के सम्बन्ध में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 581/24 धारा 305 बीएएस की विवेचना अक्षय शर्मा द्वारा संपादित की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।