मेरठ। मेरठ में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजकीय बालिका कन्या इंटर कॉलेज किठौर, जनता इण्टर कॉलिज खरखौदा व गुरुकुल सर्वोदय इण्टर कॉलिज, पांचली में किया गया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 24 जनवरी 2025 से 08 मार्च 2025 तक होने वाली गतिविधियों के अंतर्गत रविवार को राजकीय बालिका कन्या इंटर कॉलेज किठौर, जनता इण्टर कॉलिज खरखौदा व गुरुकुल सर्वोदय इण्टर कॉलिज, पांचली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाकुम्भ में अब तक 51.47 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत समस्त छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। स्पॉन्सरशिप योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सामान्य निराश्रित महिला पेंशन योजना, चाइल्ड लाइन एवं वन स्टॉप सेंटर के कार्य प्रणाली उनसे मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी समस्त छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। सभी हेल्पलाइन नंबर्स 181, 1090, 1076, 112,108 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसी के साथ एन्टी रोमियो की टीम द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सुरेश कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पंकज कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई से डॉ० श्रीती सगर, विधि सह-परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती दीपिका भटनागर संरक्षण अधिकारी, एडीओ (पंचायत) माछरा, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर गीता, डा0 रूचि व डा0 शबनम, संकल्प स्वयंसेवी संस्था से अतुल शर्मा, बेटियों फाउन्डेशन से अंजू पाण्डेय व सारथी संस्था से कल्पना पाण्डेय, प्रधानाचार्य ललिता, रविकान्त व दिनेश कुमार शर्मा के साथ ही समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज किठौर, जनता इण्टर कॉलिज खरखौदा व गुरुकुल सर्वोदय इण्टर कालिज, पाँचली एवं थाना किठौर, खरखौदा व जानी की एन्टी रोमियों की टीम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता एवं कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाली छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।