Tuesday, October 15, 2024

पुलिस रक्सौल शहर से नशा कारोबार को करेगी खत्म: एसपी

पूर्वी चंपारण। जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बुधवार को रक्सौल अनुमंडल के थानों का निरीक्षण किया।
इस क्रम में रक्सौल थाना पहुंचे एसपी प्रभात ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार व रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा के साथ-साथ सभी थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की,बैठक के बाद उन्होने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्सौल शहर के अंदर नशे के कारोबार को पूरी तरह से खत्म करने का विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है। कोरेक्स के कारोबार से जुड़े कारोबारियों को चिन्हित किया जा रहा है। इसमें कुछ की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है, जो कुछ मादक पदार्थ के कारोबारी बचे हुए उनको चिन्हित कर इस धंधे में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी की जायेगी। नशे का कारोबार पूरी तरह से बंद करने को लेकर जिला पुलिस प्रतिबद्ध है।

उन्होने कहा कि किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जायेगी। दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसपर विशेष निगरानी बरतने का भी निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय