मेरठ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मठ पर दिए बयान पर हिंदू संगठनों और भाजपा में उबाल है। मेरठ में भाजयुमो ने अखिलेश यादव के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला दहन करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारी युवकों के हाथ से पुतला छींन लिया।
मेरठ में भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने कहा कि अखिलेश यादव का बयान निंदनीय है। ये पूरे हिंदू समाज ही नहीं देश के 100 करोड हिंदुओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं वो प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
ऐसे में उनको इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए। ये हिंदू समाज का घोर अपमान है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।