नई दिल्ली। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की हालिया रिपोर्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी दलों के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है। इस मुद्दे पर बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि CAG की रिपोर्ट को गलत तरीके से राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
CAG रिपोर्ट पर बढ़ती सियासत
CAG की रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितताओं और सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी को उजागर किया गया है। इस पर विपक्षी दलों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। हालाँकि, बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि “CAG एक स्वतंत्र संस्था है और इसकी रिपोर्ट को सरकारें सुधार के लिए इस्तेमाल करती हैं, लेकिन विपक्ष इस पर राजनीति कर रहा है।”
मुज़फ्फरनगर में चोरों के हौंसले बुलंद, शिव मंदिर पर चोरों ने बोला धावा, दानपात्र तोड़कर नकदी की चोरी
अरविंदर सिंह लवली का कड़ा बयान
बीजेपी विधायक लवली ने कहा,
“हर बार CAG की रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष सिर्फ सरकार पर आरोप लगाने में जुट जाता है, जबकि यह रिपोर्ट किसी भी सरकार के लिए सुधार का जरिया होती है। विपक्ष इसे राजनीतिक हथियार बनाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।”