Tuesday, February 11, 2025

डाक-कर्मियों ने की कामबंद हड़ताल, दिया धरना, अनिश्चितकालीन चल रहा है प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर पोस्ट आफिस में कामबंद हड़ताल कर दी। कर्मचारियों ने पटेल नगर स्थित पोस्ट आफिस परिसर में अनिश्चितकालीन हडताल करते हुए धरना प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ के मंडलीय सचिव नरेन्द्र सिंह ने बताया कि विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए काफी समय से अनुरोध किया जा रहा है, लेकिन कर्मचारियों की मांग को पूरा नहीं किया गया है।

उन्होंने बताया कि 8 घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करें। समूह बीमा कवरेज को 5 लाख रूपये तक बढ़ाना चाहिए। विभागीय कर्मचारियों के साथ समानता में जीडीएस ग्रेच्यूटी में वृद्धि और 180 दिनों तक की सवैतनिक छुट्टी को आगे बढ़ाना व उसका नगदीकरण करना चाहिए। जीडीएस और उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधाओं का प्रावधान होना चाहिए। सभी प्रोत्साहन योजनाओं, प्रणालियों को समाप्त करें और जीडीएस द्वारा किए गये सभी कार्यों, जैसे आईपीपीबी, 4 पीएलआई, योजनाएं और एमजीएनआरईजीएस को उनके कार्यभार मूल्यांकन में शामिल करें।

जीडीएस और नियमित कर्मचारियों के लिए वार्षिक वेतन वृद्धि निकालने में एकरूपता सुनिश्चित करें। व्यावसायिक लक्ष्यों के रूप में जीडीएस द्वारा सामना किए जाने वाले सभी प्रकार के उत्पीडन को रोकें और उन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉमों का पालन करने की उनकी इच्छा या क्षमता के विरूद्ध अपने स्वयं के मोबाइल उपकरणों का उपयोग करने के लिए मजबूर करें।

सेवाओं को बढ़ाने और तेज करने के लिए सभी शाखा कार्यालयों (बीओ) को लैपटॉप, प्रिंटर और ब्राडबैंड नेटवर्क पहुंच प्रदान करें। इस दौरान उमेन्द्र सिंह, चन्द्रपाल शर्मा, योगेन्द्र, रामबीर सिंह, सतेन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा, प्रहलाद सिंह, उदयभान, राममोहन शर्मा, अशोक कुमार, जगमाल, सुरेन्द्र सिंह, राहुल तोमर, सलीम खान, अब्दुल मलिक, अन्नत तोमर, रितिक, पूरण सिंह, जितेन्द्र मलिक, इन्द्रपाल, राहुल गुप्ता, श्रीचन्द, शुभम बंसल, वाहिद, दिनेश शर्मा, अजय शर्मा, विजय पाल आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय