नयी दिल्ली- दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश के मंडोला में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के एक सब-स्टेशन में आग लगने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार को बिजली की भारी कटौती हुई।
बिजली गुल होने की घटना पर चिंता जताते हुए, सुश्री आतिशी ने कहा कि फिर से ऐसी घटना न हो। इसलिये, वह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं पीजीसीआईएल के अध्यक्ष से मिलकर इस विषय़ पर बात करेंगी।
सुश्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली के कई इलाकों में दोपहर 02:11 बजे से बिजली गुल है। ऐसा उत्तर प्रदेश के मंडोला में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के सब-स्टेशन में आग लगने की वजह से हुआ है।”
मंत्री ने कहा, “दिल्ली को मंडोला सब-स्टेशन से 1200 मेगावाट बिजली मिलती है, और इसलिए दिल्ली के कई हिस्से प्रभावित हुए हैं।” उन्होंने कहा कि बिजली बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन राष्ट्रीय बिजली ग्रिड में यह बड़ी विफलता बेहद चिंताजनक है।
सुश्री आतिशी ने कहा, “मैं केंद्रीय बिजली मंत्री एवं पीजीसीआईएल के अध्यक्ष से मिलने का समय मांग रही हूं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी स्थिति दोबारा न आए।”