Tuesday, May 6, 2025

‘सूबेदार’ से ‘ब्रह्मास्त्र’ तक, फिल्मों में दिखी उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि

मुंबई। पर्यटन के साथ ही फिल्मों की शूटिंग के लिए भी उत्तर प्रदेश बॉलीवुड का फेवरेट राज्य बनता जा रहा है। आगरा में ‘सूबेदार’ की तो काशी में ‘ब्रह्मास्त्र’ से लेकर अन्य कई फिल्मों की शूटिंग राज्य में हो चुकी है। ताजनगरी आगरा में अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘सूबेदार’ की और वाराणसी में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म ‘वनवास’ की शूटिंग हुई है। सनी देओल, साक्षी तंवर की फिल्म ‘अस्सी मोहल्ला’, अमिताभ बच्चन, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन स्टारर ‘बंटी और बबली’, उर्मिला मातोंडकर की ‘बनारस’, सोनम कपूर, धनुष और स्वरा भास्कर की ‘रांझणा’ भी इस सूची में शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के विविध धार्मिक स्थल और विरासत स्थल बेहतरीन शूटिंग स्थलों के रूप में लोकप्रिय बन चुके हैं।

इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा ने मुंबई में 1 से 4 मई तक आयोजित वेव्स में शिरकत की और उत्तर प्रदेश के बारे में अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक पृष्ठभूमि ऐसे कई शानदार अवसर लाती है, जिनका फिल्म निर्माताओं को उपयोग करना चाहिए। मुंबई में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट में उत्तर प्रदेश के मंडप स्टॉल का दौरा करते हुए सिन्हा ने कहा, “मैंने उत्तर प्रदेश के मनोरम स्थानों पर कई फिल्में बनाई हैं। मैं फिल्म निर्माताओं से शूटिंग के लिए राज्य में आने की अपील करता हूं।” उन्होंने काशी (वाराणसी) के बारे में कहा, “भगवान शिव की नगरी काशी अपने समृद्ध इतिहास, आध्यात्मिक महत्व और स्थापत्य की खूबसूरती के कारण फिल्म शूटिंग के लिए महत्वपूर्ण संभावनाएं रखती है। इस शहर में कई ऐसे शानदार स्थान हैं, जो शूटिंग के लिए काफी मायने रखते हैं।

“प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल, निर्माता मनोज, निर्माता विनोद भानुशाली और नवमन मलिक, अभिनेता राजकुमार राव समेत अन्य निर्देशक और निर्माता भी मंडप में पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश की खूबसूरती फिल्मों में बढ़ती सहभागिता को लेकर फिल्म बंधु यूपी के पूर्व चेयरमैन सहगल ने कहा, “निर्देशकों, निर्माताओं और अभिनेताओं से मेरी अपील है कि वे फिल्म शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश में आएं और राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ उठाएं।” उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को फिल्म शूटिंग का केंद्र बना दिया है, जिसे फिल्म निर्माताओं से काफी समर्थन मिल रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 में फिल्म निर्माताओं को राज्य में आकर्षित करने के लिए फिल्म बंधु ने 48 फिल्मों को लगभग 17.6 करोड़ रुपए का अनुदान दिया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय