शाहपुर। थाना क्षेत्र के गांव सिमली के जंगल में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का बोरे में बंद शव मिलने से सनसनी फैल गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव पीएम को भेजा।
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव लच्छेडा निवासी शुभम के खेत थानाक्षेत्र के गांव सिमली की सीमा में है। बृहस्पतिवार को वह अपने खेत में काम कर रहा था तो उसने देखा कि उसके खेत में एक प्लास्टिक का बोरा पड़ा हुआ है । जिसकी सूचना उसने पुलिस के साथ आस पास खेत में काम कर रहे किसानों को दी । सूचना पर पुलिस व किसान मौके पर पहुंचे और बोरा खोला तो उसमें एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला।
शव की शिनाख्त कराने से पता चला कि शव लच्छेडा गांव के पिंटू उर्फ भागचंद का है। बताया गया कि मृतक पशु व्यापारी है और वह 19 दिसम्बर को पशु खरीदने के लिए घर से गया था । थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के चेहरे पर चोट के निशान है तथा परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है । तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।