Wednesday, January 8, 2025

मुज़फ्फरनगर- जानसठ में बीजेपी के चुनाव कार्यालय का संजीव बालियान ने किया उद्घाटन

जानसठ -भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान चेयरमैन प्रवेंद्र भडाना के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने फीता काटकर किया।
इससे पूर्व विधि विधान के साथ यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें एमएलसी वंदना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी भाजपा प्रत्याशी प्रवेंद्र भड़ाना मुख्य रूप से  उपस्थित रहे।
रविवार को स्थानीय मोहल्ला हुसैनपुरा में स्थानीय भाजपा प्रत्याशी प्रवेंद्र भड़ाना के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचने से पहले डॉक्टर संजीव बालियान सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बैठने वाले अमित सैनी के आवास पर पहुंचे और उन को साथ लेकर ढोल नगाड़ों के साथ कार्यालय पर पहुंचे।
कार्यालय पर पहुंचने पर अमित सैनी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया एवं उनके समर्थकों का भी स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि अमित सैनी ने पार्टी के लिए जो त्याग किया है, उसे भुलाया नहीं जाएगा, हमेशा पार्टी उनके इस बलिदान की ऋणी रहेगी।
इस दौरान मंत्री ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी क्षमता से भी अधिक मेहनत करते हुए चुनाव में जुट जाएं और अपने प्रत्याशी प्रवेंद्र भड़ाना को दोबारा से चेयरमैन बनाने का काम करें।
इससे पूर्व चुनावी सभा को एमएलसी वंदना वर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल पूर्व जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व विधायक विक्रम सैनी, अभिषेक चौधरी ने भी संबोधित किया।
इस दौरान मुख्य रूप से एलडीबी के चेयरमैन बृजेश रस्तोगी, सतीश खटीक, मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सुरेंद्र बंसल, धीरज ,जगत सैनी, अजय कुमार, राजेंद्र प्रधान, दीपेश गुप्ता आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!