मुजफ्फरनगर। जिले में रविवार को कुछ स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि 66 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र सुजडू के अन्तर्गत रविवार को 33 के०वी० लाईन ब्रेक डाउन में रहेगी तथा एन0एच0आई0 के चौड़ीकरण हेतु पेड़ों की कटाई-छटाई वहलना चौक से मेरठ रोड तक करायी जानी है। इसलिये 33 के0वी0 इन्टरकनेक्टर- द्वितीय से 33 के0वी0 रोलिंग मिल, 11 के0वी0 इण्डस्ट्रीयल- प्रथम, 11 के0वी0 कोल्ड स्टोर, 11 के0वी0 वैष्णो स्टील व 11 के0वी0 जैन मन्दिर। 33 के0वी0 12 नम्बर से पोषित :- 11 के0वी0 वहलना चौक, 11 के0वी0 रोलिंग मिल, 11 के0वी0 शामली रोड, 11 के0वी0 कुँगर पट्टी, 11 के0वी0 खालसा पट्टी, 11 के0वी0 सुजडू, 11 के0वी0 खालापार व 11 के0वी0 जहाँगीर पट्टी फीडर समय सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।