Wednesday, May 7, 2025

एक हजार मीटर हीट कयाकिंग मेन्स में उत्तराखंड के प्रभात ने जीता गोल्ड

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को टिहरी झील में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। उन्होंने 1000 मीटर हीट कयाकिंग मेंस प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक विजेताओं को मेडल पहनाकर एवं सोविनियर से सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने स्वर्ण पदक, एसएससीबी ने रजत तथा दिल्ली ने कांस्य पदक जीता। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि, वीरभूमि के बाद अब खेलभूमि के रूप में स्थापित हो रहा है। 28 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। खेल प्रतियोगिताएं उत्तराखण्ड के 11 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड 25वें स्थान पर था और 38वें आयोजन में 7वें स्थान पर है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी झील ऊर्जा उत्पादन के साथ ही पर्यटन और साहसिक खेलों के लिए अन्यन्त अनुकूल है। यह वाटर स्पोर्ट्स का बहुत बड़ा हब बनेगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने टिहरी में शीतकालीन पर्यटन की थीम पर डेस्टिनेशन टिहरी कैलेंडर 2025 भी लॉन्च किया। यह कैलेंडर टिहरी की एक प्रमुख शीतकालीन पर्यटन स्थल के रूप में उभरती क्षमता पर प्रकाश डालता है, जिसमें रोमांच, प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक स्थलों का समृद्ध मिश्रण है। इस दाैरान मुख्यमंत्री ने प्रतियाेगिता देखने आए छात्राओं का हाथ मिलाकर अभिवादन किया और उनसे बातचीत भी की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय