वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें बेहतर और सख्त वार्ताकार बताया। ट्रंप ने कहा कि “पीएम मोदी मेरी तुलना में कहीं ज्यादा सख्त वार्ताकार हैं। उनमें और मुझमें कोई मुकाबला नहीं है। वह मुझसे कहीं ज्यादा बेहतर हैं।”
गुरुवार को व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आया। इस दौरान ट्रंप ने मोदी को एक महान नेता बताया और कहा कि वह भारत में बेहतरीन काम कर रहे हैं। ट्रंप ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया, उन्हें गले लगाया और अच्छा दोस्त बताया।
मुजफ्फरनगर में मां के संग 2 बेटियों की उठी अर्थियां, जहर खाकर दी थी जान, गांव में पसरा मातम
हालांकि, ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका भारत को उच्च टैरिफ से बचने नहीं देगा। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच 50 अरब डॉलर का व्यापार घाटा है, जिसमें भारत का पक्ष भारी है।
2023 में भारत-अमेरिका व्यापार लगभग 190.1 अरब डॉलर रहा। भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार:
अमेरिकी निर्यात: करीब 70 अरब डॉलर,भारत से आयात: करीब 120 अरब डॉलर
ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि अमेरिका 26/11 मुंबई हमलों के साजिशकर्ता ताहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण का समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि राणा को भारत भेजा जाएगा, ताकि वह कानून का सामना कर सके।
ट्रंप ने जोर देकर कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो गई है और दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध नई ऊंचाइयों तक पहुंच रहे हैं।