शामली। नगर पंचायत जलालाबाद के चेयरमैन दर्जनों सभासदों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहा उन्होंने नगर पंचायत के ईओ पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। चेयरमैन ने नगर पंचायत से ईओ को हटाकर किसी अन्य ई ओ को नियुक्त करने की मांग की है।
आपको बता दें कि नगर पंचायत जलालाबाद के चेयरमैन जहीर मालिक दर्जनों सभासदों के साथ कलेक्ट पहुंचे। जहाँ डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि नगर पंचायत जलालाबाद में वर्तमान में अतिरिक्त प्रभार पर तैनात अधिशासी अधिकारी के विरोध कहीं गंभीर आरोप है। उन्होंने कहा कि कल नगर पंचायत में एक मीटिंग के दौरान ईओ ने वहां मौजूद सभी लोगों के साथ अभद्रता की और लगातार अपनी मर्जी से कार्य कर रहे हैं।
चेयरमैन ने बताया कि उक्त ईओ के द्वारा कस्बे में विकास के लिए कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा और लगातार अपने चाहते ठेकेदारों को अनावश्यक कार्यों के टेंडर देकर जनता के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। ईओ की हरधर्मिता के चलते चेयरमैन अपने कस्बे में जरूरी विकास कार्य नहीं कर पा रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने जिलाधिकारी से उक्त ईओ के स्थान पर अन्य ईओ को नियुक्त किए जाने की मांग की है।