शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के रेलवे विभाग में उस वक्त अफरा तफरी मच गई। ज़ब सहारनपुर से दिल्ली के लिए जा रही एक एक पैसेंजर ट्रेन के ब्रेक रेलवे स्टेशन पर अचानक जाम हो गए। जिसके चलते उक्त ट्रेन करीब दो घंटे तक रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही जिससे इस रूट पर चलने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेन भी बाधित हुई है। जहाँ दिल्ली से आई इंजीनियरिंग की टीम द्वारा ट्रेन को सही किया जा रहा है।वही ट्रेन में आई खराबी के कारण यात्रियों को भी ऐसे असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
मामला कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा एलम रेलवे स्टेशन का है। जहाँ शुक्रवार की सुबह सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या. 64026 एलम के रेलवे स्टेशन पर अपने नियत समय पर पहुंची थी। लेकिन जब कुछ समय बाद लोको पायलट द्वारा ट्रेन को चलाने का प्रयास किया गया तो ट्रेन के ब्रेक एकाएक जाम हो गए और काफी प्रयासों के बाद भी ट्रेन नहीं चल सकी।
जिसके चलते रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया और स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने मामले की सूचना रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। जिसके बाद दिल्ली से एक इंजीनियरों की टीम एलम रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जहां टीम के द्वारा ट्रेन को ठीक करने के प्रयास जारी है। वही पैसेंजर ट्रेन के ब्रेक जाम होने के कारण उक्त रूट पर चलने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेन भी बाधित हुई है।
बताया जा रहा है कि ब्रेक जाम होने के कारण पैसेंजर ट्रेन करीब 2 घंटे से एलम के रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई है और ट्रेन में सवार सैकड़ो यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा है। समाचार लिखे जाने तक इंजीनियरों की टीम ट्रेन को ठीक करने में जुटी हुई थी।