मेरठ। मेरठ में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के अधिकारी थाना देहलीगेट पहुंचे और लोगों से संवाद किया। उन्होंने लोगों से बिना किसी खौफ के मतदान की अपील की। सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार, इंस्पेक्टर देहली गेट विनय कुमार सिंह एवं नायब तहसीलदार सदर विमल ने क्षेत्र के लोगों से संवाद कायम किया।
अधिकारियों ने लोगों से कहा कि बिना किसी भय और लालच के स्वेच्छा से निष्पक्ष मतदान करें। यदि कोई डराता या धमकाता है तो उनके खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।
देहलीगेट थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि 405 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, तीन के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है, लगभग 200 शस्त्र थाने पर में जमा कराए जा चुके हैं।