देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के भलुअनी क्षेत्र में मंदिर के पुजारी की कुछ लोगों ने मारपीट कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के तेनुआ चौबे गांव निवासी अशोक चौबे(60) बारीपुर हनुमान मंदिर में सहायक पुजारी थे।
मंगलवार की रात कुछ लोग चौबे के दरवाजे पर चढ़ गये और मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान उनको बचाने आये उनके पुत्र संदीप को भी हमलावरों ने मारकर घायल कर फरार हो गये। दोनों घायलों को देवरिया मेडिकल कालेज लाया गया जहां पुजारी अशोक चौबे को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनके पुत्र संदीप का इलाज चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि तेनुआ चौबे गांव के अशोक चौबे की गांव के हौशला पासवान के परिवार से डीजे बजाने को लेकर कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था और उसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने अशोक चौबे के दरवाजे पर जाकर मारपीट की। अशोक चौबे को को सिर में चोट लगने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।