Sunday, May 19, 2024

प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली मेट्रो के दो अतिरिक्त कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे, ‘पीएम स्वनिधि’ के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (गुरुवार) शाम पांच बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘पीएम स्वनिधि योजना’ के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। वो दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के दो अतिरिक्त कॉरिडोर की आधारशिला भी रखेंगे। कार्यक्रम का आयोजन जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम में होगा। यह जानकारी पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने विज्ञप्ति और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने एक्स हैंडल पर कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर साझा की है।

पत्र सूचना कार्यालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री इस अवसर पर दिल्ली के 5,000 स्ट्रीट वेंडरों (एसवी) सहित एक लाख स्ट्रीट वेंडरों को इस योजना के तहत ऋण भी वितरित करेंगे। कोरोना महामारी के कारण गहराए वैश्विक आर्थिक संकट के दौरान समाज के हाशिये पर पड़े तबकों या वर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के प्रधानमंत्री के विजन से प्रेरित होकर एक जून, 2020 को ‘पीएम स्वनिधि’ योजना लॉन्च की गई थी। यह स्ट्रीट वेंडरों के समुदायों के लिए रूपांतरकारी साबित हुई है। अब तक देशभर में 62 लाख से भी अधिक स्ट्रीट वेंडरों को 10,978 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि के 82 लाख से अधिक ऋण वितरित किए जा चुके हैं। अकेले दिल्ली में 232 करोड़ रुपये की राशि के लगभग दो लाख ऋण वितरित किए गए हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पीआईबी के अनुसार, इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री दिल्ली मेट्रो के दो अतिरिक्त कॉरिडोर (लाजपत नगर-साकेत-जी ब्लॉक और इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ) की आधारशिला भी रखेंगे। दोनों कॉरिडोर कुल मिलाकर 20 किलोमीटर से भी अधिक लंबे होंगे और कनेक्टिविटी बढ़ाने एवं यातायात की भीड़ को और भी कम करने में काफी मदद करेंगे।

लाजपत नगर-साकेत जी-ब्लॉक कॉरिडोर पर ये स्टेशन शामिल होंगे- लाजपत नगर, एंड्रयूज गंज, ग्रेटर कैलाश-1, चिराग दिल्ली, पुष्पा भवन, साकेत जिला केंद्र, पुष्प विहार, साकेत जी-ब्लॉक। इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर के विभिन्न स्टेशनों में इंद्रलोक, दया बस्ती, सराय रोहिल्ला, अजमल खान पार्क, नबी करीम, नई दिल्ली, एलएनजेपी अस्पताल, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय और इंद्रप्रस्थ शामिल होंगे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय